बैरसिया थाना के विवादित एसआई लालजी त्रिपाठी और एसआई कृष्णा ठाकुर को हटाया

0
457
waynews
waynews

राजकुमार कुशवाहा बैरसिया  बैरसिया थाना के एसआई लालजी त्रिपाठी और एसआई कृष्णा ठाकुर का भोपाल के कोहेफिजा थाना हुआ तबादला एसपी भोपाल मुख्यालय ने जारी किया आदेश कुशवाह समाज के विरोध के बाद हटाया गया दोनों को बैरसिया थाना से भोपाल के कोहेफिजा थाने मे हुआ तबादला। कुशवाह समाज के लोगो ने विधायक से दोनो पर कार्यवाई की मांग की थी बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कुशवाहा समाज को दिया था दोनों को बैरसिया से हटवाने का आश्वासन बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया एसपी भोपाल मुख्यालय ने जारी किए दोनों को स्थानांतरण करने के आदेश। प्रांतीय कुशवाहा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिह कुशवाहा ने संगठन के साथ कि थी पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग।प्रांतीय कुशवाह समाज बैरसिया के विरोध के बाद हटाया गया दोनों आरक्षकों को।

Publishers Advertisement