मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने पुलिस मे ́ सिपाही के करीब 4000 पदो ́ पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदो ́ के लिए 31 दिसंबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी। केंडीडिडेट्स 14 जनवरी, 2021 तक आवेदनकर सकते है ́। मप्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा6 मार्च को होगी।
योग्यता : कांस्टेबल (जीडी) – 10+2 प्रणाली के तहत 10वी ́ कीपरीक्षा या हायर सेके ́डरी या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अनुसूचितजनजाति वर्ग के कै ́डिडेट्स के लिए 8वी ́ पास होना जरूरी है। कांस्टेबल(रेडियो) – केंडीडिडेट्स कम से कम 12वी ́ पास होने चाहिए। इसके अलावा केंडीडिडेट्स के पास निम्नलिखित ट्रेड्स मे ́ से किसी एक मे ́ आईटीआई परीक्षा भी पास होना चाहिए। इलेट्रॉमिक मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो एंडटेलीविजन, इंस्ट्रुमे ́ट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, इंफॉर्मेशनकम्यूनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेनोलॉजी, टेनीशियन पावर इलेट्रॉनिस
आयु सीमा : इन पदो ́ के लिए केंडीडिडेट्स की उम्र 18 से 33 सालके बीच होनी चाहिए। हाला ́कि, अनारक्षित वर्ग की महिलाओ ́, ओबीसी,एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा मे ́ 5 साल की छूट दी जाएगी।
सिलेशन प्रोसेस : केंडीडिडेट्स का सिलेशन लिखित परीक्षा औरफिजिकल टेस्ट (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा। ऐप्लीकेशन फीस-अन-रिजर्व कैटेगरी – 600 से 800 रुपए,रिजर्व कैटेगरी-300 से 400 रुपए
जरूरी तारीखे ́ : ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख-31दिस ́बर, 2020, ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट – 14जनवरी, 2021, एप्लीकेशन मे ́ करेशन की लास्ट डेट – 19 जनवरी,2021, एग्जाम की तारीख – 06 मार्च, 2021