भौपाल।सुनील सक्सेना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नज़ीराबाद के अंतर्गत आने वाले खाताखेड़ी प्रसव पॉइंट उपस्वास्थ्य केंद्र पर 29 दिसंबर मंगलवार को शाम 5 बजे कमिश्नर कियावत की पहल पर उपस्वास्थ्य केंद्र खाताखेड़ी में प्रथम बार गर्भवती माता पूजा बाई/राजेश निवासी गनाखेड़ी का प्रसव एएनएम शांति शुक्ला एवं सीएचओ सुनीता वारपडे द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया। पूजा बाई को 2 किलो 800 ग्राम का स्वस्थ्य बेटा हुआ।ज्ञात हो कि उपस्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने के लिए पिछले दो माह से कमिश्नर कविंद्र कियावत के निर्देशन पर बैरसिया प्रशासन एसडीएम आरएन श्रीवास्तव के नेतत्र्तव में स्वास्थ्य अमला प्रसव पॉइंट पर काम कर रहा हैं। भोपाल जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा द्वारा 9 दिसंबर को स्वयं धतुरिया सहित खाताखेड़ी उपस्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया था एवंम खाताखेड़ी एएनएम शांति शुक्ला सीएचओ सुनीता वारपडे की निरीक्षण के दौरान प्रशंसा की थी।सीईओ वही विकास मिश्रा द्वारा रात्रि विश्राम गाँवो में कर लगातार भोपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी बैरसिया सीबीएमओ डॉ किरण वाडीवा डीपीएम अनिता दुगाया बीपीएम नम्रता बीसीएम प्रवीण मालवीय को प्रसव केंद्रों की क्रियाशीलता हेतु निर्देशित एवं प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया गया था। जिसके फलस्वरूप उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित प्रसव सम्पन्न होने की शुरुआत हुई। इस अवसर पर उपस्वास्थ्य केंद्र खाताखेड़ी टीम को मौके पर सरपंच सचिव एवं ग्रामीण द्वारा सुरक्षित प्रसव कराने पर बधाई दी।
रंग ला रही कमिश्नर की मेहनत,उपस्वास्थ्य खाताखेड़ी में हुआ सुरक्षित प्रसव
Publishers Advertisement