अराजकतत्व बौखलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं : मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

0
267
way news
way news

भोपाल।योगेश नागर!चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राम और राम मंदिर को लेकर प्रदेश में कोई भी अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश करेगा तो उसे बर्दाश्त नही  किया जायेगा और ऐसे अराजक लोगो ́पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।सारंग ने कहा कि राम हमारे आराध्य है ́,राम हमारे भगवान है ́, राम हमारा मान हैं राम हमारा सम्मान है और राम जन्मभूमि  पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनना इस देश की 135 करोड ̧ जनता के लिए अभिमान का विषय है। उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए स्पष्ट फैसला दिया है उसके उपरा ́त ही वहा ́मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस निर्णय को सभी लोगो ́ को मानना चाहिए। मंदिर  ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का निर्माण सरकारी खजाने से नही ́ हो रहा है बल्कि करोड़ों  राम भक्त मिलकर अपने आराध्य के मंदिर का निर्माण कर रहे है ́।मंदिर निर्माण मे धनराशि का  महत्व नही ́ है बल्कि सभी सनातनियो ́का जुड़ाव मंदिर से हो यह महत्व का विषय है।इसीलिए  स्वय ́सेवक जन जागरण कर प्रत्येक सनातनी से यथाशक्ति धन का स ́ग्रह कर रहे है́। मंत्री ने कहा कि मंदिर निर्माण के जन जागरण अभियान के दौरान कुछ अराजकतत्व बौखलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है ́ऐसे तत्वो ́ को अब बर्दाश्त नही ́किया जायेगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी

Publishers Advertisement