ऊर्जा मंत्री ने रात 12 बजे किया विद्युत उप केंद्र का निरीक्षण सहायक यंत्री की वेतन बृद्धि रोकने के दिए निर्देश

0
323
way news
way news

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गत दिवस रात 12 बजे रायसेन में  विद्युत उप केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में लापरवाही पर सहायक यंत्री  श्री बी बी तिवारी   और जूनियर इंजीनियर  श्री मनीष की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

श्री तोमर ने मुखर्जी नगर में जर्जर ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस करने और कंट्रोल रूम को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यार्ड में लाइट नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।       

आउटसोर्स कर्मचारियों को मिले समय पर वेतन

ऊर्जा मंत्री ने आउटसोर्स कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने इन्हें समय पर वेतन का भुगतान करवाने के निर्देश दिए । ऐसा नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें।

दोराहा में सुनी समस्याएं

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आज सीहोर जिले के दोराहा में लोगों से चर्चा कर बिजली की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने  अधिकारियों को लाइन मेंटेनेंस करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने अहमदपुर, बरखेड़ा बाजार और बरखेड़ा हसन में भी विद्युत उपभोक्ताओं से चर्चा की। उन्होंने बरखेड़ा हसन में विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल देने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने आउट सोर्स कर्मचारियों को बोनस समय पर नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और आउट सोर्स कंपनी ईगल हंटर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Publishers Advertisement