विधायक विष्णु खत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश

0
270
way news
way news

प्रेम सिंह दांगी बैरसिया।। विधायक विष्णु खत्री ने 17 दिसंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में शुक्रवार को खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक जनपद पंचायत सभागार में आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सभी जगहों पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाएं कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पीएम मोदी एवं सीएम डॉ मोहन यादव के जनहित और जनकल्याण की मंशा के क्रियान्वयन को पूरा करेगी। यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रारंभ होने जा रही। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर एसडीएम विनोद सोनकिया जनपद सीईओ दिलीप जैन सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Publishers Advertisement